मुझे अब दर्द से गुजरे जमाने हो चला है,
हालाकि कि तेरा जाना भी अब अफसाना हो चला है!
मुझे अब दर्द से गुजरे जमाने हो चला है!
तहरीरें बहुत दी मैंने तेरे बेदर्द दिल के थाने में,
तहरीरों पे तकरीरें हुए भी अब तो जमाना हो चला है!
मुझे अब दर्द से गुजरे जमाने हो चला है!
चलो अब भूल जाओ तुम हमें .. हमें जीना आता है,
कोई और तुझे देख देख के दीवाना हो चला है..
मुझे अब दर्द से गुजरे जमाने हो चला है!